Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Nov, 2024 12:07 PM
बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला अररिया जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने सोमवार को एक पेट्रोल पंप कर्मी से तीन लाख दस हज़ार रुपए लूट लिए।...
अररिया: बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला अररिया जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने सोमवार को एक पेट्रोल पंप कर्मी से तीन लाख दस हज़ार रुपए लूट लिए।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि हांसा डाकबंगला चौक स्थित पेट्रोल पंप का कर्मचारी रूपेश कुमार पेट्रोल पंप से तीन लाख दस हजार रुपए लेकर रानीगंज स्थित बैंक में जमा करने जा रहा था। इस दौरान रामपुर गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे रोक लिया और उसके पास से थैले में रखे रुपये लेकर फरार हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।