शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज मामले में ADM केके सिंह पाए गए दोषी, पटना DM ने जारी किया नोटिस

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Sep, 2022 12:34 PM

adm kk singh found guilty in lathi charge case on teacher candidate

इस मामले की जांच के लिए पटना के जिलाधिकारी के नेतृत्व में 2 सदस्य कमेटी बनाई गई थी। जांच समिति ने सभी बिंदुओं पर जांच की, जिसके बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के के सिंह को दोषी पाया है। जांच में पाया गया कि एडीएम केके सिंह ने जरूरत से ज्यादा बलपूर्वक...

पटनाः शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना के डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज करने के मामले में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के के सिंह दोषी पाए गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो सकती है। 

जांच समिति ने केके सिंह को पाया दोषी 
दरअसल, इस मामले की जांच के लिए पटना के जिलाधिकारी के नेतृत्व में 2 सदस्य कमेटी बनाई गई थी। जांच समिति ने सभी बिंदुओं पर जांच की, जिसके बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के के सिंह को दोषी पाया गया है। जांच में पाया गया कि एडीएम केके सिंह ने जरूरत से ज्यादा बलपूर्वक प्रयोग किया और तिरंगे का भी अपमान किया। जांच कमिटी का कहना है कि अगर छात्र हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहा था तो उसे सीधे गिरफ्तार करना चाहिए था। 

PunjabKesari

तेजस्वी ने पटना DM को दिया था जांच का निर्देश 
बता दें कि यह पूरा मामला 22 अगस्त का है, जब पटना में टीईटी पास अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे। पटना के डाकबंगला चौराहे पर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान पटना के एडीएम केके सिंह ने हाथ में तिरंगा थामे एक अभ्यर्थी की लाठी से जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इतना ही नहीं, केके सिंह ने तिरंगे पर भी लाठी चलाया, जिस पर खूब बवाल हुआ था। वीडियो वायरल होने और मामला के तूल पकड़े जाने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में जांच कराने की बात कही थी और पटना के जिलाधिकारी को इसके लिए निर्देश दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!