Edited By Imran, Updated: 06 Mar, 2023 02:20 PM

राबड़ी देवी के आवास पर CBI की टीम ने पूछताछ करने के लिए पहुंची है। जानकारी के मुताबिक नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में CBI की टीम एक्शन में है। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी से लगातार पूछताछ कर रही है।
पटना: राबड़ी देवी के आवास पर CBI की टीम ने पूछताछ करने के लिए पहुंची है। जानकारी के मुताबिक नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में CBI की टीम एक्शन में है। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी से लगातार पूछताछ कर रही है।

वहीं इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है कि पूछताछ का यह सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला है। यानि कि राबड़ी देवी के बाद सीबीआई कि टीम लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने पहुंचेगी। वहीं लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बड़ी बेटी मीसा भारती से भी कल पूछताछ की जा सकती है।

गौरतलब है कि जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। सीबीआई का आरोप है कि 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू परिवार को रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी के बदले लोगों द्वारा तोहफे में या कम दाम में जमीन दी गई। नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के अलावा परिवार समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।