Edited By Harman, Updated: 07 May, 2025 12:30 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई पर भोजपुरी के सिंगर और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म...
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई पर भोजपुरी के सिंगर और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर 'ऑपरेशन 'सिन्दूर' पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि "अच्छा तो सायरन ओकनी के वहां बजावे के रहे।" बता दें कि खेसारी लाल यादव ने अपनी ये प्रतिक्रिया भोजपुरी भाषा में दी है। जिसका हिंदी अर्थ अच्छा तो सायरन पाकिस्तान के यहां बजाना था।
बता दें कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई को एक नया और आक्रामक मोड़ देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इस विशेष सैन्य अभियान के तहत, भारतीय वायु सेना (IAF) ने 6 मई 2025 की रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध हवाई हमले किए। इस कार्रवाई में सीमित समय में आतंकी शिविरों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया।