"बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं, वह सिर्फ लालू यादव का झोला उठाने वाली पार्टी", प्रशांत किशोर का हमला

Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2025 10:21 AM

prashant kishor attacks congress

किशोर ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस की कोई ताकत नहीं है । उसने दिल्ली में चंद सांसदों की लालच में पूरी पार्टी को बिहार में लालू प्रसाद यादव के हवाले कर दिया है । बिहार में कांग्रेस का अपना कोई वजूद नहीं है। बिहार...

Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार में कांग्रेस (Congress) का कोई वजूद नहीं है, वह सिर्फ लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का झोला उठाने वाली पार्टी है।

किशोर ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस की कोई ताकत नहीं है। उसने दिल्ली में चंद सांसदों की लालच में पूरी पार्टी को बिहार में लालू प्रसाद यादव के हवाले कर दिया है। बिहार में कांग्रेस का अपना कोई वजूद नहीं है। बिहार में कांग्रेस सिर्फ राजद का झोला ढोने वाली पार्टी है।

ताड़ी को लेकर तेजस्वी पर भी साधा निशाना 
जन सुराज के सूत्रधार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के शराबबंदी से ताड़ी को बाहर करने के वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब शराबबंदी लागू की गई थी, तब राजद भी सरकार का हिस्सा था। तब उन्हें पासी समाज की याद नहीं आई। तब उन्होंने शराबबंदी से ताड़ी को बाहर क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर उस समय याद नहीं आया तो उसके बाद जब राजद को सरकार में रहने का मौका मिला था, तब भी उन्हें शराबबंदी से ताड़ी को बाहर कर देना चाहिए था। किशोर ने कहा कि राजद को पासी समाज की कोई परवाह नहीं है, बिहार में अभी चुनाव है, इसीलिए उनके नेता लबनी (ताड़ी एकत्र करने वाली छोटी हांडी) लेकर घूम रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

36/0

3.0

Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans are 36 for 0 with 17.0 overs left

RR 12.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!