Edited By Khushi, Updated: 09 May, 2025 02:52 PM

Bokaro Steel Plant: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील प्लांट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
Bokaro Steel Plant: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील प्लांट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
बोकारो स्टील प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि प्लांट तथा उससे संबंधित कार्यालय में प्रवेश वैध गेट पास तथा उचित पहचान के बिना एंट्री संभव नहीं है। विभाग के सभी मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) तथा कार्यालय प्रमुख को हिदायत दी गई है। धान ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा को लेकर बीते गुरुवार की रात से केंद्र सरकार ने झारखंड के बोकारो में स्थापित बोकारो स्टील प्लांट में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के द्वारा प्लांट के सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।
धान ने बताया कि इस निर्देश पर प्लांट का सुरक्षा डबल लेयर कर दी गयी है। बोकारो स्टील प्लांट सुरक्षा को लेकर अत्यंत ही संवेदनशील इकाई के श्रेणी में आता है। प्लांट के मुख्य गेट से लेकर विभिन्न कार्यालयों की सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेवारी पूरी तरह सीआईएसएफ के जिम्मे है, जो अब और सख्त कर दी गई है।