Edited By Ramanjot, Updated: 26 May, 2025 11:01 AM

बिहार भवन निर्माण विभाग की ओर 16.96 एकड़ भूखंड पर इस महाविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए 144.72 करोड़ रुपये की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। यहां छात्रों को कृषि मशीनरी, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, खाद्य...
College of Agricultural Engineering: बिहार में कृषि अभियंत्रण के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भोजपुर जिले के आरा में 16.96 एकड़ भूखंड पर कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया है।
बिहार भवन निर्माण विभाग की ओर 16.96 एकड़ भूखंड पर इस महाविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए 144.72 करोड़ रुपये की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। यहां छात्रों को कृषि मशीनरी, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण, जलवायु अनुकूल तकनीकों, पोस्ट-हॉर्वेस्ट प्रबंधन, संरक्षित खेती और फसल अवशेष प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस महाविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ हाल ही में किया गया है। इस परियोजना से बिहार में कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी विकास को गति मिलेगी, जिससे किसानों और युवाओं को नए अवसर प्राप्त होंगे।
बिहार भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि यह महाविद्यालय अत्याधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से युक्त होगा। उन्होंने बताया कि यहां छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लास रूम, अलग-अलग छात्रावास और अन्य आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगी। निर्माण कार्य में गुणवत्ता, समयबद्धता और हर छोटे-बड़े पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना न केवल बिहार के कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाएगी, बल्कि रोजगार सृजन और तकनीकी विकास में भी मील का पत्थर साबित होगी।