Good News! बिहार में 22 हजार से अधिक नर्सों की जल्द होगी बहाली, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-नर्सिंग क्षेत्र में प्रदेश बनेगा ब्रांड

Edited By Harman, Updated: 14 May, 2025 01:12 PM

more than 22 thousand nurses will be reinstated soon in bihar health minister

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में प्रदेश को ‘ब्रांड बिहार' के रूप में स्थापित किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 22 हजार 89 नर्सों की बहाली जल्द होगी। हाल कि दिनों में भी परिचारिका श्रेणी...

Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में प्रदेश को ‘ब्रांड बिहार' के रूप में स्थापित किया जायेगा। मंगल पांडेय ने मंगलवार को यहां अधिवेशन भवन सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कहा कि बिहार सरकार नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मिशन उन्नयन के माध्यम से नर्सिंग शिक्षा को न केवल वैश्विक मानकों तक ले जाया जायेगा, बल्कि बिहार को ''ब्रांड बिहार'' के रूप में स्थापित किया जायेगा। नर्सिंग पेशेवर हमारे स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं और उनके कौशल को सशक्त करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल से प्रेरित नर्सें हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनका समर्पण और संवेदना अनुकरणीय है।        

 "22 हजार 89 नर्सों की जल्द होगी बहाली"

मंत्री ने कहा कि राज्य में विभिन्न विभागों समेत स्वास्थ्य विभाग में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बहालियों की प्रक्रिया सतत जारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासन में उनके पिछले कार्यकाल के दौरान लगभग पांच वर्षों में 19 हजार एएनएम - जीएनएम की बहालियों की प्रक्रिया पूर्ण की गई। नीतीश कुमार के मार्गदर्शन एवं संकल्प की देन है कि प्रदेश के युवाओं एवं महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रोजगार सृजन के संकल्प को एक नया आयाम मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 22 हजार 89 नर्सों की बहाली जल्द होगी। हाल कि दिनों में भी परिचारिका श्रेणी (ग्रेड ए नर्स, जीएनएम) की 11,389 रिक्त पदों पर बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। वहीं 10 हजार 700 नई नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूर्ण है, जो फिलहाल किसी तकनीकी कारणों से लंबित है। जिसकी बहाली कर ली जाएगी।        

 "बिहार की नर्सिंग सेवाएं जल्द ही विश्वस्तरीय होंगी"

मंगल पांडेय ने कहा कि कि जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब हमारे नर्सों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर रोगियों की सेवा की। उन्होंने न केवल स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को सशक्त बनाए रखा, बल्कि असंख्य लोगों के जीवन की रक्षा भी की। उन्होंने उम्मीद जताते हुये कहा कि बिहार की नर्सिंग सेवाएं जल्द ही विश्वस्तरीय होंगी और हमारे नर्सिंग पेशेवर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरेंगे। इसके लिए, हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और इस मिशन को सफल बनाना होगा। इस मौके पर नर्सिंग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नर्सों के सम्मान में आयोजित किया गया था, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित 114 नर्सों (सी.एच.ओ. एवं ए.एन.एम.) को बिहार स्टेट फ्लोरेंस नाइटिंगेल नर्स अवॉडर् 2025 से सम्मानित किया गया। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!