Edited By Ramanjot, Updated: 19 Apr, 2025 09:19 PM

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह को एक कार्यक्रम अधूरा छोड़ना भारी पड़ गया है।
पटना: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह को एक कार्यक्रम अधूरा छोड़ना भारी पड़ गया है। बेगूसराय की एक अदालत ने इस मामले में अक्षरा सिंह और उनके मैनेजर विपिन सिंह को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।
मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश (प्रथम श्रेणी) की अदालत में हुई। अहियापुर, बेगूसराय निवासी लोक गायक शिवेश मिश्रा ने अभिनेत्री के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात (धारा 406) और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने (धारा 427) के तहत केस दर्ज कराया था।
क्या है मामला?
शिवेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि 24 अक्टूबर 2023 को समस्तीपुर जिले के सिंधिया गांव में एक दुर्गा पूजा समिति के कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए अक्षरा सिंह को 5 लाख 51 हजार रुपये भुगतान कर बुक किया गया था। अभिनेत्री कार्यक्रम स्थल पर समय पर पहुंचीं, लेकिन जब परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों ने उन पर नोट फेंके, तो वे नाराज हो गईं और माइक पटकते हुए मंच से चली गईं।
इसके बाद अक्षरा सिंह ने कार्यक्रम करने से इनकार कर दिया। इस घटना के बाद शिवेश मिश्रा ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई और अपने साथ मौजूद गवाहों का बयान भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
कोर्ट का आदेश
अदालत ने प्रस्तुत साक्ष्यों की जांच करने के बाद मामला गंभीर मानते हुए अक्षरा सिंह और उनके मैनेजर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।अधिवक्ता गोपाल कुमार ने जानकारी दी कि अदालत ने मामले में संज्ञान लेते हुए अगली सुनवाई के लिए दोनों आरोपितों को अदालत में उपस्थित रहने को कहा है।