Edited By Ramanjot, Updated: 05 Dec, 2025 05:13 AM

बिहार की सियासत में एक बार फिर हंगामा मच गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव.....
Tej Pratap Yadav News: बिहार की सियासत में एक बार फिर हंगामा मच गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
तेज प्रताप यादव ने गुरुवार (4 दिसंबर 2025) शाम अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक लंबा पोस्ट लिखकर पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि अमिताभ दास ने अपने यूट्यूब चैनल “News Nama” पर उनके खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए मनगढ़ंत और बेबुनियाद बातें कहीं, जिससे उनकी और उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।
पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास द्वारा उसके "News Nama Channel" के माध्यम से मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अनाप -सनाप, मनगढ़ंत एवं आधारहीन बातों को बोला गया है।
एक पूर्व IPS के द्वारा मेरे निजी एवं परिवार के आंतरिक मुद्दों को लेकर गलत एवं… pic.twitter.com/brhSwE8iQ5
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 4, 2025
तेज प्रताप ने पोस्ट में लिखा, “एक रिटायर्ड IPS अधिकारी का इस तरह निजी जीवन और पारिवारिक मामलों में टांग अड़ाना अत्यंत निंदनीय और क्षम्य नहीं है।”
शबनम कांड का भी जिक्र किया
अपने पोस्ट में तेज प्रताप ने अमिताभ दास पर पुराना तंज भी कसा। उन्होंने लिखा, “ये वही अमिताभ कुमार दास हैं जिनका नाम कभी चर्चित शबनम कांड में उछला था।”
साथ ही उन्होंने पूर्व आईपीएस की तस्वीर भी पोस्ट की।
पटना में दर्ज हुई शिकायत
इसी दिन तेज प्रताप यादव पटना के सचिवालय थाने पहुंचे और अमिताभ कुमार दास के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास इस आरोप पर क्या जवाब देते हैं। क्या वे माफी मांगेंगे या कानूनी लड़ाई लड़ेंगे?