आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, झंझारपुर में रैली को करेंगे संबोधित

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Sep, 2023 10:26 AM

amit shah will come to bihar today on a one day visit

भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान वे मधुबनी के झंझारपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही अररिया के जोगबनी में एसएसबी के...

पटनाः भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान वे मधुबनी के झंझारपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही अररिया के जोगबनी में एसएसबी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता दरभंगा हवाई अड्डे पर गृह मंत्री की अगवानी करेंगे।

पुलिस के मुताबिक, शाह के दौरे के मद्देनजर क्षेत्र में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन विमानों का सहारा लिया जाएगा। गृह मंत्री शनिवार दोपहर दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। भाजपा के एक नेता ने बताया कि हवाई अड्डे से वह हेलीकॉप्टर के जरिये झंझारपुर रवाना होंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, दरभंगा से सांसद गोपाल जी ठाकुर और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की। झंझारपुर में रैली को संबोधित करने के बाद शाह अररिया जिले के जोगबनी जाएंगे, जहां वह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे। झंझारपुर बिहार के मिथिला क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मिथिला क्षेत्र की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर फिलहाल महागठबंधन का कब्जा है।

बता दें कि पिछले एक साल में अमित शाह दूसरी बार बिहार के सीमांचल का दौरा करेंगे। इस दौरे से पहले अमित शाह ने 22 सितंबर 2022 को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किया था। पूर्णिया की रैली से ही उन्होंने बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया था। वहीं, अमित शाह के बिहार दौरे से पहले राज्य की सियासत गरमा गई है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!