Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Oct, 2023 03:04 PM

केंद्र सरकार के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत देश अलग-अलग राज्यों से शहीदों के गांव की मिट्टी को कलश में लेकर राजधानी ट्रेन से दिल्ली ले जाया जा रहा है। इसी दौरान असम से राजधानी ट्रेन चलकर...
मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत देश अलग-अलग राज्यों से शहीदों के गांव की मिट्टी को कलश में लेकर राजधानी ट्रेन से दिल्ली ले जाया जा रहा है। इसी दौरान असम से राजधानी ट्रेन चलकर मुजफ्फरपुर पहुंची, जहां पर स्वयंसेवक मुजफ्फरपुर से भी शहीदों के गांव की मिट्टी कलश में लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए।
बता दें कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीदों की मिट्टी को 270 अमृत कलश में लेकर राजधानी ट्रेन से नई दिल्ली ले जा रही। इस दौरान असम से आए स्वयंसेवकों ने इसे गौरव का क्षण बताया। साथ ही केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया।