सासाराम-बिहार शरीफ के अलावा भी कुछ अन्य स्थानों पर हुए दंगे, सरकार ने विधान परिषद में किया खुलासा

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Apr, 2023 11:51 AM

apart from sasaram bihar sharif riots took place at some other places also

गया में 30 मार्च को बेलागंज थाना अंतर्गत के भेड़िया गांव में रामनवमी के दौरान जुलूस निकालने पर आपत्ति जताने पर हुई झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बयान में कहा गया है कि 31 मार्च को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और सभी आरोपियों को...

पटना: बिहार सरकार ने सोमवार को विधान परिषद में बताया कि सासाराम और बिहारशरीफ शहरों के अलावा रामनवमी उत्सव के आसपास कुछ अन्य स्थानों से भी साम्प्रदायिक अशांति की खबरें मिली हैं। संसदीय मामलों के मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा सोमवार को दो शहरों में हुए दंगे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौरान उच्च सदन के पटल पर रखे गए एक बयान में इसका खुलासा किया गया। उन्होंने गया और मुजफ्फरपुर जिलों में हुई घटनाओं में दोनों जगहों की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी। 

गया में 30 मार्च को बेलागंज थाना अंतर्गत के भेड़िया गांव में रामनवमी के दौरान जुलूस निकालने पर आपत्ति जताने पर हुई झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बयान में कहा गया है कि 31 मार्च को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकार के बयान ने मुजफ्फरपुर के रामपुर बखरी गांव में भड़के सांप्रदायिक तनाव का भी उल्लेख किया गया है जहां पिछले गुरुवार (30 मार्च) को स्थानीय प्रशासन से आवश्यक अनुमति प्राप्त किए बिना रामनवमी का जुलूस निकाला गया था। बयान में कहा गया है कि जुलूस में से एक युवक ने एक मस्जिद के पास नारे लगाए और जिससे नाराज स्थानीय लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। 

बयान में कहा गया है कि एक अप्रैल को ग्रामीण मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था तभी गांव के करीब भीड़ ने उसे रोका और उसपर हमला कर दिया जिससे दंपति को चोटें आईं। इस मामले में सकरा थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बयान में यह भी कहा गया है कि सभी दंगा प्रभावित स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में कर ली गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!