Edited By Ramanjot, Updated: 17 Aug, 2023 02:01 PM

अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा ने बुधवार की संध्या समस्तीपुर मंडल कार्यालय स्थित मंथन सभाकक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस रेल खंड मे गंडक नदी पर 854 मीटर लंबी रेल पुल का भी निर्माण होगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के कार्य पूरा होने...
समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए मंडल के बाल्मीकिनगर रेल खंड के बाल्मीकिनगर स्टेशन से गोरखपुर कैंट के बीच 96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य की स्वीकृति दी है। जिस पर करीब 1269 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा ने बुधवार की संध्या समस्तीपुर मंडल कार्यालय स्थित मंथन सभाकक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस रेल खंड मे गंडक नदी पर 854 मीटर लंबी रेल पुल का भी निर्माण होगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के कार्य पूरा होने के बाद उत्तर भारत के राज्यों का पूवोत्तर राज्यों से सीधा रेल संपर्क जुड़ जाएगा।
झा ने बताया कि इसके साथ ही असम, त्रिपुरा एवं पूर्वी उतरप्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को ट्रेन परिचालन मे कम समय लगेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चन्द्रशेखर प्रसाद समेत अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे।