तख्त श्री पटना साहिब के पूर्व अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित की पहली पुण्यतिथि पर रखा गया अरदास समागम

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Sep, 2023 04:30 PM

ardaas samagam on first death anniversary of jathedar avtar singh hit

सरदार जगजोत सिंह सोही ने कहा जत्थेदार अवतार सिंह हित ने प्रधान रहते तख्त साहिब में नई सराय, म्यूजियम, सहित सुधार के अनेक कार्य करवाने के लिए जो ख्वाब देखे थे कमेटी उन्हें पूरा करेगी। तख्त पटना साहिब कमेटी के मीडिया प्रभारी सुद्दीप सिंह ने बताया की...

पटना: तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब के पूर्व अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित की पहली पुण्य तिथि पर उनकी याद में तख्त पटना साहिब कमेटी द्वारा अरदास समागम रखा गया। इस मौके पर तख्त कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सचिव हरबंस सिंह ने विशेष तौर पर पहुंचकर जत्थेदार अवतार सिंह को याद किया। 

सरदार जगजोत सिंह सोही ने कहा जत्थेदार अवतार सिंह हित ने प्रधान रहते तख्त साहिब में नई सराय, म्यूजियम, सहित सुधार के अनेक कार्य करवाने के लिए जो ख्वाब देखे थे कमेटी उन्हें पूरा करेगी। तख्त पटना साहिब कमेटी के मीडिया प्रभारी सुद्दीप सिंह ने बताया की जत्थेदार अवतार सिंह हित की मीठी याद मनाने हेतु परसो रोज से श्री अखंड पाठ साहिब रखे गए थे जिनकी आज समाप्ति हुई। उसके बाद भाई नविंद्र सिंह एवम अरविंद सिंह निरगुन के जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन श्रवण करवाया।

PunjabKesari

ज्ञानी दलजीत सिंह द्वारा कथा की गई। इस मौके पर सुप्रीटेंड दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, त्रिलोक सिंह निषाद भी मोजूद रहे। सरदार सुदीप सिंह ने बताया की दिल्ली में भी जत्थेदार अवतार सिंह हित की याद में अनेक कार्यक्रम किए गए।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!