Edited By Ramanjot, Updated: 22 Sep, 2025 03:39 PM
#Bihar #Katihar #ElectricityandForestDepartment #Videoviral #Bihar
ये वीडियो कटिहार का है..यहां वन विभाग और बिजली विभाग के कर्मियों के बीच आपस मे ठन गयी.. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के कर्मी बिना परमिशन के सड़क किनारे हरे भरे पेड़ों को काट रहे...
कटिहार: ये वीडियो कटिहार का है..यहां वन विभाग और बिजली विभाग के कर्मियों के बीच आपस मे ठन गयी.. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के कर्मी बिना परमिशन के सड़क किनारे हरे भरे पेड़ों को काट रहे थे..इसकी सूचना जब वन विभाग के कर्मियों को मिली तो फॉरेस्टर साहब घटनास्थल पर पहुंचे..जब फॉरेस्टर साहब ने पेड़ काटने का परमिशन मांगा तो बिजली विभाग के कर्मियों ने पहले तो इधर-उधर की बात कह किसी दूसरे परमिशन स्लिप को दिखाने लगा..लेकिन जब प्रॉपर स्लिप नहीं मानते हुए बोनाफाइड स्लिप की मांग की..