Bihar Crime News: सारण में हथियारबंद अपराधियों का तांडव, पूर्व BDC सदस्य के घर 30 लाख की लूट

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Dec, 2025 09:26 AM

armed robbers loot 30 lakh from former bdc member s home in saran

बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की कमान मिलने के बाद पुलिस पर सख्ती की उम्मीद थी, लेकिन राज्य के कई जिलों में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक वारदातें लगातार सामने आ रही हैं।

Bihar Crime News:   बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की कमान मिलने के बाद पुलिस पर सख्ती की उम्मीद थी, लेकिन राज्य के कई जिलों में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने पिठौरी पंचायत के पूर्व ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) सदस्य के घर धावा बोलकर बड़ी लूट को अंजाम दिया।

घटना शनिवार (20 दिसंबर 2025) की देर शाम की है। पीड़ित पूर्व बीडीसी सदस्य गोविंद सिंह (या गोविंदा सिंह) के घर चार मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 8 हथियारबंद अपराधी पहुंचे। बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने आराम से घर की तलाशी ली।

अपराधियों ने सबसे पहले सभी के मोबाइल फोन छीन लिए, ताकि कोई मदद के लिए कॉल न कर सके। फिर गैस कटर का इस्तेमाल कर अलमारियां और लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण निकाले। साथ ही बड़ी रकम नकदी भी लूट ली। कुल लूट की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये (3 लाख नकद और 40-47 लाख के गहने) बताई जा रही है। पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बेखौफ होकर फरार हो गए।

इस सनसनीखेज घटना के बाद पिठौरी और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा।

पीड़ित परिवार ने देर रात बनियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से पूरी जानकारी ली।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मुख्य सड़कों और चौराहों पर लगे कैमरों से महत्वपूर्ण क्लू मिलने की उम्मीद है। एसपी के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि तकनीकी जांच और लोकल इनपुट के आधार पर जल्द ही अपराधियों तक पहुंच बनाई जाएगी और मामला सुलझा लिया जाएगा।

यह घटना बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!