Cyber Crime: 10 लाख Instagram Followers, Wallet में $1.94 लाख, Purnia का युवक निकला Cyber Kingpin

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Dec, 2025 10:32 AM

instagram influencer turns cyber crime kingpin

पूर्णिया में साइबर क्राइम (Cyber Crime in Purnia) से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। करोड़ों की अवैध कमाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजिटल लेन-देन की परतें खुली हैं।

Cyber Crime News: पूर्णिया में साइबर क्राइम (Cyber Crime in Purnia) से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। करोड़ों की अवैध कमाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजिटल लेन-देन की परतें खुली हैं। साइबर पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके पास से भारी मात्रा में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं।

Cyber Fraud Case: कौन है गिरफ्तार आरोपी?

साइबर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया छतरजान पंचायत स्थित श्रीनगर सहनी टोला निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वह दीपक मंडल का सबसे छोटा पुत्र है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस छापेमारी में आरोपी के घर से 9 मोबाइल फोन, Apple टैब,Apple MacBook,लैपटॉप,कई बैंकों की पासबुक और ATM कार्ड और 2.80 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

Crypto Currency Scam: ट्रस्ट वॉलेट में मिले लाखों डॉलर

जांच के दौरान साइबर पुलिस को आरोपी के Trust Wallet में 87,809 अमेरिकी डॉलर (USD)
मिले। इसके बाद अन्य डिजिटल वॉलेट की जांच की गई, जिसमें कुल 1,94,670 डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी जमा पाई गई। यह रकम क्रिप्टो फ्रॉड (Crypto Fraud) के जरिए अर्जित की गई बताई जा रही है।

Online Gaming Scam: प्रतिबंधित गेम और फर्जी वेबसाइट का जाल

पुलिस जांच में सामने आया है कि राकेश प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम, कैसीनो ऐप, फर्जी निवेश वेबसाइट
को प्रमोट कर रहा था। वह इन प्लेटफॉर्म्स से होने वाली कमाई को सीधे Cryptocurrency Investment में बदल देता था, जिससे पैसों की ट्रैकिंग मुश्किल हो जाती थी।

Social Media Fraud: Instagram और Telegram से होती थी कमाई

  • पूछताछ में खुलासा हुआ कि राकेश Instagram Reels, Telegram Channels पर प्रतिबंधित गेम और ऐप्स का प्रचार करता था।
  • उसके Instagram अकाउंट पर करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं। यहीं से वह लोगों को फर्जी प्लेटफॉर्म से जोड़ता था और डिजिटल ठगी करता था।

Fake App Alert: OTP चोरी करने वाला खतरनाक ऐप

  • जांच टीम को एक ऐसा ऐप भी मिला है, जिसमें किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल करने से OTP सीधे ऐप पर आ जाता था।
  • यह ऐप Data Theft, Banking Fraud, Investment Scam के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

Bihar Police Action: कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज

पूर्णिया के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IT Act, BNS की विभिन्न धाराएं, Banning of Unregulated Deposit Schemes Act, 2019, Indian Telecommunication Act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस केस की जांच में STF पटना, आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और साइबर थाना पूर्णिया की संयुक्त टीम लगी हुई है।

Cyber Crime Network: एक और आरोपी की तलाश

पुलिस के अनुसार इस रैकेट में रौनक नामक युवक की भूमिका भी सामने आई है। उसकी तलाश जारी है और नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

Why Crypto is a Challenge for Police?

  • बैंक की जरूरत नहीं
  • पहचान छुपाना आसान
  • इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन
  • ट्रैकिंग बेहद मुश्किल

इसी वजह से Crypto Crime in India पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!