Edited By Ramanjot, Updated: 24 Feb, 2024 05:03 PM
#JitendraSinghGangwar #Biharpolice #Dial112service #Policeservice
बिहार में आपातकाल के समय मिलने वाली डायल-112 सेवा शहरी क्षेत्र के बाद जल्द ग्रामीण इलाकों में भी मिलने वाली है। डायल 112‘ की पुलिस सेवा के साथ-साथ अब एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की...
पटना: बिहार में आपातकाल के समय मिलने वाली डायल-112 सेवा शहरी क्षेत्र के बाद जल्द ग्रामीण इलाकों में भी मिलने वाली है। डायल 112‘ की पुलिस सेवा के साथ-साथ अब एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की भी सेवा उपलब्ध होगी यानी अगर लोगों को एंबुलेंस की सेवा चाहिए होगी या फिर कहीं आग लग जाती है तो लोग इसकी तुरंत जानकारी डायल 112 को देकर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए सेवा पा सकते हैं।