Edited By Ramanjot, Updated: 06 Feb, 2023 05:39 PM

बिहार के छपरा जिले में एक युवक की मौत के बाद बढ़ते बवाल को देखते हुए सोशल साइट्स पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर राज्य सरकार आदेश जारी कर दिया है। सोशल साइट्स पर 8 फरवरी तक रोक रहेगी।
छपरा: बिहार के छपरा जिले में एक युवक की मौत के बाद बढ़ते बवाल को देखते हुए सोशल साइट्स पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। सरकार ने फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर समेत 23 सोशल मीडिया प्लेटफार्म को 8 फरवरी तक बैन कर दिया है। इससे पहले इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई थी।

बता दें कि जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में मुखिया प्रतिनिधि पति विजय यादव के लठैतों ने बंधक बनाकर 3 युवकों की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसमें एक युवक अमितेश की मौत हो गई, जबकि राहुल सिंह और आलोक सिंह जख्मी हो गए। इस पूरी वारदात का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद मुबारकपुर के अलावा अन्य गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए। लोगों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया और आगजनी की।
इस हत्याकांड में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाशी कर रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गांव में धारा 144 लगाई गई है। साथ ही मांझी थाने के थानेदार को निलंबित कर दिया गया है।