Edited By Ramanjot, Updated: 04 Aug, 2024 06:11 PM
#kelekifasalbarbad #barishkakahar #kisankohuanuksan #navgachia #bhagalpur
भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के लगभग सभी प्रखंडों में भारी बारिश और तूफान से केले की फसल बर्बाद हो गई है। अचानक मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत भले मिली...
भागलपुर: भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के लगभग सभी प्रखंडों में भारी बारिश और तूफान से केले की फसल बर्बाद हो गई है। अचानक मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत भले मिली हो, लेकिन तेज आंधी बारिश ने किसानों को रुला दिया। केले की फसल के बर्बाद होने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। तेज आंधी से केले की फसल को भारी नुकसान हुआ है। बड़ी संख्या में केले के पौधे गिर कर बर्बाद हो गए हैं। वहीं किसानों को इस बात की भी चिंता सता रही है कि साल भर रोटी का इंतजाम अब कैसे होगा....