Bihar Weather News: बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 13 जिलों में बरसेंगे बादल!

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Apr, 2025 08:56 AM

bihar weather news today 30 april 2025

प्रदेश वासियों के लिए गर्मी से राहत की खबर है। बिहार के 13 जिलों में आज यानी 30 अप्रैल 2025 को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Bihar Weather News :प्रदेश वासियों के लिए गर्मी से राहत की खबर है। बिहार के 13 जिलों में आज यानी 30 अप्रैल 2025 को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है (Bihar Rain Alert, IMD Bihar)। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ जगहों पर बिजली चमकने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

इन जिलों में हो सकती है हल्की वर्षा (Light Rain Forecast in Bihar Districts)

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, अररिया, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा और पटना जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही, राज्य के पूर्वी हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है (Thunderstorm Alert, Wind Speed Bihar)।

बाकी जिलों में रहेगा मौसम सूखा, तापमान बढ़ने की आशंका (Dry Weather in Bihar, Temperature Rise)

राज्य के दक्षिण और उत्तर-दक्षिण क्षेत्रों सहित करीब 25 जिलों में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। जिन जिलों में वर्षा की संभावना है, वहां भी तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ सकता है।

मई की शुरुआत में व्यापक वर्षा संभव (Rain in May, Western Disturbance Effect)

एक और दो मई को पूरे राज्य में सक्रिय वर्षा का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके चलते बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश जारी रह सकती है (Westerly System, Rain Alert Bihar)। हालांकि तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी, लेकिन अगले पांच दिनों तक हीट वेव (Heatwave in Bihar) जैसी कोई स्थिति नहीं बनेगी।

मंगलवार को कहां-कितनी हुई वर्षा? (Rainfall Data Bihar, District-wise Rain Stats)

हालांकि मंगलवार से वर्षा में कमी देखने को मिली है, लेकिन बादल छाए रहने से तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा। कल किसी भी जिले में मध्यम या भारी बारिश नहीं हुई। सबसे ज्यादा बारिश बांका में 14.8 मिमी दर्ज की गई। जमुई में 10.8 मिमी और वैशाली में 10.2 मिमी वर्षा हुई।

इसके अलावा नवादा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शेखपुरा, समस्तीपुर, मुंगेर, अररिया, नालंदा, बेगूसराय और पटना में 2 से 6 मिमी के बीच हल्की बारिश दर्ज की गई।

तापमान कहां कितना रहा? (Bihar Temperature Today, Weather Conditions)

राज्य में सबसे अधिक तापमान रोहतास जिले के डेहरी में 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बाकी सभी जिलों में तापमान 34 डिग्री से नीचे रहा। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम अधिकतम तापमान कटिहार में 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!