Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Dec, 2025 02:24 PM

Sanjay Saraogi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी (Sanjay Sarawagi) ने शुक्रवार को कहा कि वह संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास करेंगे, ताकि पार्टी व सरकार की योजनाओं तथा प्रयासों का...
Sanjay Saraogi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी (Sanjay Sarawagi) ने शुक्रवार को कहा कि वह संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास करेंगे, ताकि पार्टी व सरकार की योजनाओं तथा प्रयासों का लाभ आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके।
भाजपा में संगठन सर्वोपरि- Sanjay Sarawagi
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां प्रदेश मुख्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा में संगठन सर्वोपरि है। संगठन ही शक्ति है और विचारधारा ही पार्टी के प्राण हैं।'' उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं और उन्हीं के बल पर पार्टी निरंतर आगे बढ़ती है। सरावगी ने कहा कि यह पद उनके लिए केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह दिन-रात मेहनत कर इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे तथा संगठन की विचारधारा को और अधिक सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
23 दिसंबर को पटना आएंगे नितिन नवीन
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास करूंगा, ताकि पार्टी और सरकार की योजनाओं व प्रयासों का लाभ आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके।'' सरावगी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन 23 दिसंबर को पहली बार पटना आएंगे। उन्होंने कहा कि उनके स्वागत के लिए मिलर स्कूल मैदान में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा और पटना हवाई अड्डे से लेकर मिलर स्कूल मैदान तक उनका जोरदार स्वागत होगा। उन्होंने बताया कि पटना पहुंचने के बाद नितिन नवीन राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह पटना उच्च न्यायालय के पास स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर समारोह स्थल पहुंचेंगे।