Edited By Ramanjot, Updated: 19 May, 2025 07:57 PM

बढ़ती हुई कैंसर रोगियों की संख्या और स्क्रीनिंग के दौरान सामने आ रहे मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ‘बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी’ नामक एक पृथक और समर्पित संस्था की स्थापना का निर्णय लिया है।
पटना:बढ़ती हुई कैंसर रोगियों की संख्या और स्क्रीनिंग के दौरान सामने आ रहे मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ‘बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी’ नामक एक पृथक और समर्पित संस्था की स्थापना का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य राज्य में कैंसर की रोकथाम, इलाज और प्रबंधन को बेहतर बनाना है।
यह निर्णय हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह संस्था विशेष रूप से कैंसर के इलाज और शोध के क्षेत्र में कार्य करेगी।
फैसले का स्वागत:
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस फैसले की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री के सक्षम नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक और दूरगामी सुधार हो रहे हैं।”
मंत्री ने इसे एक अभूतपूर्व फैसला बताते हुए कहा कि यह पहल कैंसर से जुड़ी सेवाओं को एकीकृत, संगठित और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद राज्य में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि रोगियों का शीघ्र और समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही, जागरूकता अभियान और कैंसर पर शोध को भी बढ़ावा मिलेगा।
समय पर इलाज प्रमुख उद्देश्य:
गौरतलब है कि बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी एक स्वतंत्र और उच्चस्तरीय संस्था के रूप में कार्य करेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य कैंसर पीड़ितों को समय पर और समुचित इलाज उपलब्ध कराना है।
इसके साथ ही यह संस्था जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने, स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने और इस क्षेत्र में शोध को प्रोत्साहित करने का भी कार्य करेगी।