Edited By Ramanjot, Updated: 24 Oct, 2025 12:43 PM

Bihar Election 2025: प्रधानसभा नरेंद्र मोदी ने कहा कि "लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है। पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार... जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार..."
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) अभियान की शुरूआत करने समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) भी मौजूद रहे।
"लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका"
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि "लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है। पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार... जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार..."। उन्होंने कहा, "RJD और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है। हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये ज़मानत पर चल रहे लोग हैं। जो ज़मानत पर हैं वो चोरी के मामले में ज़मानत पर हैं। अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज बिहार को ऐसा कोई कोना नहीं है जहां विकास का कोई न कोई काम नहीं हो रहा हो...कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा-NDA की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है।"