Bihar News: CM नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिला दीपावली गिफ्ट; होमगार्ड जवानों के लिए खुशखबरी

Edited By Mamta Yadav, Updated: 22 Oct, 2024 10:03 PM

bihar news 25 agendas approved in cm nitish cabinet meeting

बिहार में नीतीश कैबिनेट की आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 25 (पचीस) एजेंडों पर निर्णय लिया गया। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ० एस० सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष...

Patna News: बिहार में नीतीश कैबिनेट की आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 25 (पचीस) एजेंडों पर निर्णय लिया गया। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ० एस० सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए सबसे पहले बताया कि खेल विभाग के अन्तर्गत मोईनुलहक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर, पटना के पुनर्निर्माण के लिये भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) के द्वारा बिहार राज्य हेतु सम्बद्धता प्राप्त संस्था को दीर्घकालीन लीज पर सौपने के निमित्त MoU किये जाने हेतु अनुमति प्रदान की गई।
PunjabKesari
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अन्तर्गत मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना के अधीन बिहार भवन, मुम्बई के निर्माण हेतु मुम्बई पत्तन प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि का महाराष्ट्र मुद्रांक अधिनियम अनुसूची-1 के अनुच्छेद 36 (IV) के अंतर्गत स्टाम्प शुल्क की राशि रूपये 5,92,42,300/- (पाँच करोड़ बेरानबे लाख बेयालीस हजार तीन सौ रूपये) मात्र मुद्रांक जिलाधिकारी, मुम्बई को भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत रूपये 6.00 करोड़ (छः करोड़ रूपये) बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

पथ निर्माण विभाग के अन्तर्गत पथ प्रमंडल, लखीसराय अन्तर्गत गुणसागर से शलौजा पथ भाया सरसण्डा, खैरमा, बहरावाँ, सेठना तक कुल 15.00 कि०मी० पथ का चौड़ीकरण एवं मज़बूतीकरण कार्य कुल 5956.85 लाख (उनसठ करोड़ छप्पन लाख पचासी हजार) रूपये के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। पथ निर्माण विभाग के ही तहत पथ प्रमंडल, समस्तीपुर अन्तर्गत गोहिउद्दीननगर- कुरसाहा - बाकरपुर-सुल्तानपुर-घाटोल-महम्दीपुर-बोचहाघाट पथ के कि०मी० 0.00 से 15.765 (कुल 15.765 कि०गी०) का निर्माण कार्य कुल 6897.79 लाख (अड़सठ करोड़ सन्तानबे लाख उनासी हजार) रूपये के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

पथ निर्माण विभाग के ही तहत पथ प्रमंडल, लखीसराय अन्तर्गत मतासी (NH- 333A) से बल्लोपुर एवं विद्युत सबग्रिड, तरहारी भाया गतासी- बल्लोपुर पथ-जस्टिस गोड़ तरहारी तक (लम्बाई 11.50 कि०मी०) कुल 3870.45 लाख (अड़तीस करोड़ सत्तर लाख पैंतालीस हजार) रूपये के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। पथ निर्माण विभाग के ही तहत राज्य के लखीसराय, जमुई, बाँका एवं अररिया जिले के कुल 04 पुल परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु कुल 17528.91 लाख (एक सौ पचहत्तर करोड़ अट्ठाईस लाख इक्यानबे हजार) रूपये के अनुमानित व्यय (यथा संलात ate Windows परिशिष्ट-1) पर योजनावार पृथक-पृथक प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।  पथ निर्माण विभाग के ही तहत पथ प्रमंडल, जमुई अन्तर्गत कुमार (SH-08) से बल्लोपुर तक कुल 12.60 कि०मी० पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य कुल 4197 95 लाख (एकतालीस करोड़ सन्तानबे लाख पन्चानबे हजार) रूपये के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

कृषि विभाग के अन्तर्गत बिहार कृषि विभागीय लिपिक संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवाशत्त) नियमावली, 2024 के गठन की स्वीकृति दी गई। कृषि विभाग के ही तहत 2 कृषि विभाग, बिहार, पटना अन्तर्गत बिहार कृषि प्रक्षेत्र "क्षेत्र सहायक संवर्ग के अन्तर्गत स्वीकृत पद का सम्परिवर्तन के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई। कृषि विभाग के अन्तर्गत बिहार उद्यान अधीनस्थ सेवा (कृषि अधीनस्थ कोटि-7) के अन्तर्गत समूह-ग के पदों के प्रत्यर्पण / सम्परिवर्तन की स्वीकृति दी गई।

जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत सारण तटबंध के कि०मी० 40.00 से कि०मी 72. 00 के बीच तटबंध सुदृढीकरण तथा तटबंध शीर्ष पर अवस्थित सड़क का पुनर्स्थापन कार्य (प्राक्कलित राशि रू० 6092.38 लाख) (रूपये साठ करोड़ बानवे लाख अड़तीस हजार मात्र) की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।
जल संसाधन विभाग के ही तहत तिरहुत मुख्य नहर के 223.11 कि०मी० (वि.दू 732.00) से 240.85 कि०मी० (वि.दू. 790.00) तक नहर का पुनस्र्थापन एवं लाईनिंग कार्य। प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रूपये (एक सौ इक्कासी करोड़ छिहत्तर लाख) ate Windows मात्र है, की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत किशनगंज जिला में स्थापित एवं संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, किशनगंज के लिए अतिरिक्त निर्माण कार्य यथा-सहायक प्राध्यापक के लिए एक स्टूडियों अपार्टमेंट (G + 5) 300 बेड का एक बालक छात्रावास (G + 5) (2 Blocks), 200 बेड का एक बालिका छात्रावास (G / 3) Type C मवन (G + 5) (गेस्ट हाऊस / प्राध्यापक / सह-प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक) तथा एमेनिटी मवन (G + 1) हेतु कुल रू० 7758.08 लाख (सतहत्तर करोड़ बन्ठावन लाख आठ हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के ही तहत सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत बाँका जिला में स्थापित एवं संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बाँका के परिसर में अतिरिक्त भवनों यथा-300 बेड का एक बालक छात्रावास (G + 5) 200 बेड का एक बालक छात्रावास (G + 3) 200 बेड का एक बालिका छात्रावास (G + 3) गेस्ट हाऊस/प्राध्यापक/सह-प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक के लिए पार्किंग सहित का दो भवन, राहायक प्राध्यापक के लिए एक स्टूडियों अपार्टमेंट (G + 5) (02 Blocks), एमेनिटी भवन (G + 1) प्रशासनिक भवन (G + 2) तथा स्पोर्टस इनडोर स्टेडियम (G+2) के निर्माण कार्य हेतु कुल रु० लाख (एक सौ पचास करोड चौरानवे लाख ग्यारह हजार रूपये) गात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

गृह विभाग (विशेष शाखा) के अन्तर्गत विभागीय संकल्प ज्ञापांक-2408, दिनांक-23.03.2018 की कंडिका-3 (um) को संशोधित करते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा के अराजपत्रित् कर्मियों (सिपाही से निरीक्षक तक) को बिहार पुलिस के अराजपत्रित कर्मियों की भांति अवकाश के दिनों में काम करने के एवज में एक माह का वेतन के बराबर मानदेय के अतिरिक्त एक पंचाग वर्ष में 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की अनुमान्यता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। गृह विभाग के अन्तर्गत सैनिक कल्याण निदेशालय एवं इराके अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) के पदों पर भूतपूर्व सैनिक की भर्ती के संबंध में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) संवर्ग नियमावली, 2024 के गठन की स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के ही तहत पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (PMCH), पटना के परिसर में (132/33 के०वी०) Green GIS ग्रिड उपकेन्द्र के अधिष्ठापन हेतु बिहार स्टेट पावर ट्रान्सगिशन कम्पनी लि०. पटना से प्राप्त पुनरीक्षित प्राक्कलन के क्रम में कुल रू० 3.26.16.63,000/- (रुपये तीन अरब पच्चीस करोड़ सोलह लाख तिरसठ हजार) मात्र की लागत पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्कीम (योजना) की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग के ही तहत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, छपरा (सारण) के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल रु० 3,49,78,00,000/- (रूपये तीन अरब उन्चास करोड़ अठहत्तर लाख) मात्र व्यय निगित प्रशासनिक स्वीकृति योजना के Scope of Work में परिवर्तन के कारण बिहार चिकित्सा सेवायें एवं आधारभूत संरचना निगम लि०, पटना से पुनरीक्षित तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन के आधार पर कुल रू० 6,28,18,00,000/- (रूपये छः अरब उनतीस करोड़ अठारह लाख नौ हजार) मात्र की लागत पर बोजना की घटनोत्तर पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत बिहार एक्स-रे-टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के पदों पर नियुक्ति एवं उनकी सेवा शर्तों के निर्धारण हेतु बिहार एक्स-रे-टेक्नीशियन संवर्ग (संशोधन) नियमावली, 2024 के गठन की स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के ही तहत बिहार प्रयोगशाला प्रावैधिक संवर्ग के मूल कोटि के पदों पर नियुक्ति एवं उनकी सेवा शर्तों के निर्धारण हेतु बिहार प्रयोगशाला प्रावैधिक संवर्ग (संशोधन) नियमावली, 2024 के गठन की स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग के ही तहत बिहार परिधापक संवर्ग के मूलकोटि एवं प्रोन्नति के पदों पर नियुक्ति एवं उनकी सेवा शत्तों के निर्धारण हेतु बिहार परिधापक संवर्ग नियमावली, 2024 के गठन की स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग के ही तहत बिहार ई०सी०जी० टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के पदों पर नियुक्ति एवं उनकी सेवा शर्तों के निर्धारण हेतु बिहार ई०सी०जी० टेक्नीशियन संवर्ग (संशोधन) नियमावली, 2024 के गठन की स्वीकृति दी गई।

योजना एवं विकास विभाग के अन्तर्गत बिहार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण सेवा (संशोधन) नियमावली, 2024 की स्वीकृति दी गई। वित्त विभाग के अन्तर्गत वित्त विभाग के अन्तर्गत वित्तीय विशेषज्ञ एवं सलाहकार के सृजित एक-एक पद का दो वर्षों के लिए अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत दरभंगा जिलान्तर्गत गौड़ाबौराम अंचल के गौजा-नारी भदौन, थाना नं०-259, खेसरा सं०-10704, रकबा 13.32 डी० अनावाद सर्वसाधारण, किरम-रास्ता, बिहार सरकार की भूमि तथा गौजा-नारी मदौन, थाना नं०-259, खेसरा सं०-10705, रकबा 17 डी० मालिक धर्मनारायण सिंह वगैरह की भूमि से बदलैन करने की स्वीकृति दी गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!