Edited By Harman, Updated: 20 Dec, 2025 04:32 PM

Bihar School Timing: बिहार में लगातार बढ़ रही ठंढ़ और घने कोहरे को देखते हुये अरवल में जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब अरवल में स्कूल सुबह 9 बजे से पहले 4:30 बजे के बाद कक्षायें संचालित नहीं होंगी। यह आदेश शनिवार, 20 दिसंबर...
Bihar School Timing: बिहार में लगातार बढ़ रही ठंढ़ और घने कोहरे को देखते हुये अरवल में जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब अरवल में स्कूल सुबह 9 बजे से पहले 4:30 बजे के बाद कक्षायें संचालित नहीं होंगी। यह आदेश शनिवार, 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं अथवा परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा यह आदेश
प्रशासन का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है। उधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत राज्य के सभी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो जारी किया है। विभाग के मुताबिक ठंढी हवाओं के चलते कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है। सुबह और रात के समय द्दश्यता बेहद कम रहने की आशंका है। बढ़ती ठंड और प्रदूषण का असर अब लोगों की सेहत पर भी साफ दिखने लगा है। सर्दी, खांसी, सांस की समस्या और आंखों में जलन जैसी शिकायतों के साथ मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और बढ़ सकती है। ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से सतकर् रहने और जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने की अपील की है।