Edited By Ramanjot, Updated: 20 May, 2025 07:59 AM

बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बीते कुछ दिनों से राज्यभर में असामान्य मौसमी परिस्थितियां बनी हुई हैं, जिसका असर मंगलवार को भी देखने को मिलेगा।
Bihar Weather Alert: बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बीते कुछ दिनों से राज्यभर में असामान्य मौसमी परिस्थितियां बनी हुई हैं, जिसका असर मंगलवार को भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई हिस्सों में अंधड़, बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी रह सकती है।
तेज हवाओं के साथ आ सकती है बारिश, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
IMD पटना के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक Weather Disturbance बना रहेगा। खासकर राज्य के उत्तर और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में Storm Alert जारी किया गया है।
कैमूर, बांका, गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई और रोहतास जैसे जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही बारिश और ठनका गिरने की आशंका है। इन इलाकों के लिए Orange Weather Alert जारी किया गया है।
इन जिलों में हो सकती है Heavy Rainfall, रहें सतर्क
मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार के कई जिलों में Heavy Rainfall Forecast जताया है।
सुपौल, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, मधेपुरा और अररिया में अगले 3 घंटे के भीतर Thunderstorm with Lightning की चेतावनी दी गई है। इन जगहों पर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।