Bihar Weather Update: 10 मई से फिर कहर बरपाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 08 May, 2025 08:49 AM

bihar weather today 08 may 2025

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। लगातार तेज गर्मी से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि राज्य के कई हिस्सों में हल्की ठंडक का एहसास होने की संभावना जताई गई है।

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। लगातार तेज गर्मी से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि राज्य के कई हिस्सों में हल्की ठंडक का एहसास होने की संभावना जताई गई है। 

मौसम विभाग के अनुसार, अब राज्य में पुरवा की जगह पछुआ हवा बहने लगेगी, जिससे वातावरण थोड़ा शुष्क हो सकता है। हालांकि, पटना (Patna Weather Forecast) समेत आसपास के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन में उमस का असर बना रहेगा। तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी के कारण गर्मी महसूस की जा सकती है। 

10 मई से फिर चढ़ेगा पारा, तापमान में आएगी तेज़ बढ़ोतरी

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक, 10 मई से गर्मी का दौर (Heatwave Alert Bihar) फिर लौटने वाला है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी के संकेत हैं। 

ओडिशा और मध्य भारत के आसपास सक्रिय एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से बिहार में  (Hot Weather in Bihar) गर्म एवं शुष्क पछुआ हवाएं चलेंगी। इसके कारण 10 से 16 मई के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहने का पूर्वानुमान है।

बिहार के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व हिस्सों के लिए 9 मई से 13 मई तक (IMD Alert Bihar) येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

कुछ इलाकों में हल्की बारिश, रोहतास में झमाझम ने दिलाई राहत

बीते 24 घंटों में कुछ जिलों में हल्की बारिश (Light Rain Bihar) भी दर्ज की गई है। बिहारशरीफ में 7.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे वहां के लोगों को कुछ राहत मिली। वहीं, रोहतास (Rain in Rohtas) जिले में बुधवार को आई तेज हवा और झमाझम बारिश ने आम लोगों को उमस से बड़ी राहत दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!