Edited By Ramanjot, Updated: 23 Dec, 2025 07:10 AM

पटना समेत पूरे बिहार में इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होने के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Weather Bihar Today: पटना समेत पूरे बिहार में इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होने के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोल्ड डे (Cold Day) जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे ठंड का असर और तेज महसूस किया जा रहा है।
अगले 3–4 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों तक बिहार में ठंड से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है। उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार के कई जिलों में लगातार कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।
राजगीर रहा सबसे ठंडा, पारा 6.6 डिग्री तक गिरा
बीते 24 घंटों के मौसम आंकड़ों पर नजर डालें तो नालंदा जिले का राजगीर बिहार का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 6.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है।
घने कोहरे से रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित
घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिसका सीधा असर परिवहन सेवाओं पर पड़ा है। पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली छह उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि करीब 40 विमानों का संचालन देरी से हुआ। गया, दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट पर भी कई फ्लाइट्स प्रभावित रहीं। इसके अलावा लंबी दूरी की कई ट्रेनों के परिचालन में भी देरी दर्ज की गई है।