Edited By Ramanjot, Updated: 14 May, 2025 06:50 AM

बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के अनुसार, बुधवार को उत्तर, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार के इलाकों में तेज हवाएं, मेघ गर्जन और वज्रपात जैसे मौसमीय प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के अनुसार, बुधवार को उत्तर, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार के इलाकों में तेज हवाएं, मेघ गर्जन और वज्रपात जैसे मौसमीय प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। हवा की रफ्तार करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर, पटना, सारण, सिवान, गया, नालंदा, जहानाबाद और वैशाली जिलों में बुधवार को उमस भरी गर्मी (humid heat) का अहसास होगा।
19 मई तक आंधी-पानी का दौर रह सकता है जारी
राज्य में वर्तमान में बने चक्रवाती और प्रति-चक्रवाती सर्कुलेशन (cyclonic circulation) के चलते तापमान में गिरावट जरूर आई है, लेकिन लू का असर फिलहाल थमा हुआ है। इसके बदले उमस और असहज गर्मी (uncomfortable weather) की स्थिति अगले एक हफ्ते तक बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार में आंधी-पानी की स्थिति 19 मई तक जारी रह सकती है।
इन जिलों में हुई जोरदार बारिश
सोमवार रात से मंगलवार की शाम तक राज्य के कई जिलों—मुजफ्फरपुर, अररिया, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, बेगूसराय, दरभंगा और पटना—में अच्छी बारिश (heavy rain in Bihar) दर्ज की गई है। इसके चलते तापमान में कमी देखी गई है, खासकर उत्तर बिहार में। हालांकि, दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में गर्मी बरकरार है। डेहरी (रोहतास) में राज्य का सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गया में 41.7 डिग्री और बक्सर में 41.2 डिग्री रहा।