Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Sep, 2023 12:05 PM

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक और राजभवन के बीच जिस तरीके से तकरार बढ़ा हुआ है, अब उसमें बीजेपी ने एंट्री मार ली है। बीजेपी के पूर्व मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री भीम सिंह और विधायक लखेन्द्र पासवान ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस...
पटना: शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक और राजभवन के बीच जिस तरीके से तकरार बढ़ा हुआ है, अब उसमें बीजेपी ने एंट्री मार ली है। बीजेपी के पूर्व मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री भीम सिंह और विधायक लखेन्द्र पासवान ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर बोला।
'नीतीश अपने अधिकारियों से दलितों का करवा रहे अपमान'
बीजेपी नेताओं ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने अधिकारियों से दलितों का अपमान करवा रहे हैं। पहले इन्होंने बिहार के कुर्सी पर बैठ कर जीतन राम का अपमान किया और आज बिहार के महामहिम राज्यपाल को अपमानित कर रहे हैं। वही, जनक राम ने कहा कि नीतीश कुमार कसम खा लिए हैं दलितों का अपमान करने का। बिहार में इनसे शिक्षा व्यवस्था संभल नहीं रहा है और यह राज्यपाल पर ठीकरा फोड़ते हैं। राज्यपाल का विशेषाधिकार होता है विश्वविद्यालय में, लेकिन उसमें यह हस्तक्षेप करते हैं।