Edited By Ramanjot, Updated: 01 May, 2025 03:56 PM
#Pakistan #Pahalgamterrorattack #Bihar #Arrah #pahalgamtouristattack
एसपी राज ने बताया कि भोजपुर जिले के शाहपुर में आसरी बेगम और भोजपुर जिले के कोईलवर में आसमां नामक दो पाकिस्तानी महिलाएं यहां रह रही हैं। आसरी बेगम का वर्ष 2032 और और आसमां का...
आरा: एसपी राज ने बताया कि भोजपुर जिले के शाहपुर में आसरी बेगम और भोजपुर जिले के कोईलवर में आसमां नामक दो पाकिस्तानी महिलाएं यहां रह रही हैं। आसरी बेगम का वर्ष 2032 और और आसमां का वर्ष 2027 तक का वीजा है। बताया जाता है कि कोईलवर निवासी वसीर अहमद के पुत्र आमिर ने पाकिस्तान की कराची निवासी आंसमा से अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान के कराची में निकाह किया था। वह 22 जुलाई 2019 को 60 दिनों के वीजा पर भोजपुर के कोईलवर में पति के साथ पहुंचीं, जिसके बाद सितंबर-2019 को पाकिस्तान चली गईं। 2020 में 45 दिनों के वीजा पर फिर भारत आईं…