लोकसभा चुनाव से पहले उन्माद-उत्पात की नियत से BJP कर रही यात्रा की तैयारी: दीपंकर भट्टाचार्य

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Sep, 2023 05:13 PM

bjp is preparing for the yatra before the lok sabha elections

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रस्तावि शौर्य जागरण यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि वर्ष 2019 का चुनाव भाजपा ने पुलवामा और बालाकोट के नाम पर जीता था, इस...

पटना: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रस्तावि शौर्य जागरण यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि वर्ष 2019 का चुनाव भाजपा ने पुलवामा और बालाकोट के नाम पर जीता था, इस बार वह पूरे देश में बड़े उन्माद-उत्पात के अभियान में लगी हुई है।      

'हम सबको राजाराम बनकर दिखाना है'
भट्टाचार्य ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, आईपीएफ के संस्थापक महासचिव एवं पीयूसीएल की बिहार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजाराम की स्मृति में गुरुवार को यहां जगजीवन संस्थान में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजाराम उनकी पार्टी में एक बड़ी भूमिका निभाते थे और विभिन्न जनांदोलनों के बीच सेतु का काम करते थे। अब यह काम हमें करना है। हम सबको राजाराम बनकर दिखाना है क्योंकि आज देश एक अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रहा है और ऐसे समय में उनकी जरूरत सबसे अधिक थी।  भाकपा-माले महासचिव ने कहा कि हर दिन भाजपा की नई साजिशों का पर्दाफाश हो रहा है। चुनाव आयोग के गठन में उच्चतम न्यायालय के किसी प्रतिनिधि की जगह सरकार के ही मंत्रिमंडल के किसी मंत्री को शामिल करने वाला विधेयक चुनाव आयोग को जेबी संगठन बनाने वाला कदम है। 

भट्टाचार्य ने कहा कि कहा कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपाइयों ने पुलवामा और बालाकोट के नाम पर जीता था, इस बार वे पूरे देश में एक बड़े उन्माद-उत्पात के अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लव जिहाद, धर्मान्तरण और सनातन को मुद्दा बनाकर 30 सितंबर से किसी शौर्य जागरण यात्रा की चर्चा हो रही है। इसलिए, हम इंडिया गठबंधन के लोगों को भी भाजपा के खिलाफ प्रतिरोधी वैचारिक विमर्श को आगे बढ़ाते हुए रोजगार, महंगाई और जन सवालों पर आंदोलनों का तांता लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को हमें एक बड़े जनांदोलन के रूप में ही देखना होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!