Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jul, 2023 05:01 PM

बिहार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ताओं के द्वारा दिए गए बयानों पर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पालतू प्रवक्ता भाजपा नेताओं पर हुए हमले को लेकर...
पटनाः बिहार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ताओं के द्वारा दिए गए बयानों पर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पालतू प्रवक्ता भाजपा नेताओं पर हुए हमले को लेकर बेशर्मी के साथ जिस प्रकार से बोल रहे हैं, ये बहुत ही शर्मसार करने वाली बात है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूरे बिहार की जनता इस कांड को लेकर अफसोस जाहिर कर रही हैं। लेकिन नीतीश के पालतू प्रवक्ता बेशर्म की तरह बात कर रहे है। उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि सत्ता और सरकार बदलती रहती है। ज्यादा गुमान में रहने की जरूरत नहीं है, जब हमारी सरकार आएगी तो हम लोग भी इस प्रकार के काम कर सकते है, तब उन्हें कैसा लगेगा। बता दें कि बिहार में शिक्षक भर्ती और चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकाला था। इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर पटना पुलिस ने मार्च को रोक दिया।
वहीं, इससे बीजेपी नेता काफी आक्रोशित हो गए और विधानसभा तक जाने पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेताओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। लाठीचार्ज के दौरान कई बीजेपी नेता जख्मी हो गए। वहीं एक बीजेपी नेता विजय की इस दौरान मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में सियासी घमासान छिड़ गया है। बीजेपी अपने नेता की मौत को हत्या बता रही है और लगातार प्रदर्शन कर रही है।