Edited By Harman, Updated: 16 Apr, 2025 11:57 AM

बिहार के सीवान जिले से सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक शख्स का शव संदिग्ध हालातों में पेड़ से लटका मिला। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया।आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका...
Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले से सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक शख्स का शव संदिग्ध हालातों में पेड़ से लटका मिला। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, एमएच नगर थाना क्षेत्र के धनवती हाता की है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय गोविंद राम के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण ब्रह्मस्थान पर पूजा करने पहुंचे तो वहां उन्होंने पेड़ पर एक युवक का लटका हुआ शव देखा। वहीं इस खौफनाक दृशय को देख वहां मौजूद लोग सिहर उठे। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया और घटना को खुदकुशी का रूप दे दिया।
इधर स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।