Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2023 10:42 AM

दरअसल, शिक्षक का अपहरण तब किया गया जब वह अपने स्कूल में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो पर आए चार लोगों ने शिक्षक का अपहरण किया। शिक्षक के अपहरण से आक्रोशित लोगों ने महुआ पातेपुर मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित...
पटनाः बिहार में नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पकड़ौआ विवाह के मामले जोर पकड़ने लगे हैं। इसी बीच वैशाली के पातेपुर से पकड़ौआ विवाह का नया मामला सामने आया है, जहां बीपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक बने युवक को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया और हथियार के बल पर उसकी जबरन शादी करा दी। वहीं शिक्षक के दादा ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
दरअसल, शिक्षक का अपहरण तब किया गया जब वह अपने स्कूल में मौजूद थे। अपहृत शिक्षक पातेपुर थाना क्षेत्र के महैया मालपुर निवासी गौतम कुमार बताए गए हैं। वह पातेपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायपुर में बतौड़ शिक्षक कार्यरत थे। बीपीएससी के जरिए बतौर शिक्षक उनकी नियुक्ति हुई थी। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो पर आए चार लोगों ने शिक्षक को मारते पीटते अगवा कर ले गए। टीचर के गायब होते ही परिजनों ने तुरंत थाने में इसकी रिपोर्ट लिखवाई। आक्रोशित लोगों ने महुआ पातेपुर मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ और यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम खोल दिया।

इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव से अगवा किए गए टीचर गौतम को बरामद कर लिया। उसके साथ उसकी नई नवेली दुल्हन भी मिली। पूछताछ में युवक ने बताया कि जबरन बंदूक के बल पर उसकी शादी करा दी गई। बता दें कि साल 2019 में भी विनोद नाम के युवक की भी पकड़ौआ शादी करा दी गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने उसे अमान्य करार दे दिया था।