Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Dec, 2025 02:42 PM

Bihar Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को पटना जिले के दुल्हिन बाजार के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि पटना जिले के रानीतालाब थाना क्षेत्र के...
Bihar Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को पटना जिले के दुल्हिन बाजार के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि पटना जिले के रानीतालाब थाना क्षेत्र के राजीपुर गांव निवासी और परिवादी रंजीत कुमार ने पटना ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला के द्वारा प्रत्येक क्विंटल राशन पर 35 रूपये प्रति माह एवं प्रत्येक माह दुकान का जांच करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद कांड अंकित कर पटना ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्ता नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए अनुमण्डल कार्यालय परिसर पालीगंज, पटना से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।