Bridal Mehndi Designs: शादी के दिन चाहिए परफेक्ट मेहंदी लुक? ये डिजाइन्स देंगे कम्प्लीट फील

Edited By Ramanjot, Updated: 09 May, 2025 10:02 AM

bridal mehndi designs 2025

शादी-ब्याह के सीजन में बिहार की होने वाली दुल्हनें सजने-संवरने की तैयारियों में जुट जाती हैं। श्रृंगार की बात हो और मेहंदी का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है!

Bridal Mehndi Designs: शादी-ब्याह के सीजन में बिहार की होने वाली दुल्हनें सजने-संवरने की तैयारियों में जुट जाती हैं। श्रृंगार की बात हो और मेहंदी का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है! हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगे बिना दुल्हन का लुक अधूरा ही लगता है। खासकर पारंपरिक कैरी डिजाइंस आज भी सबसे पसंदीदा माने जाते हैं। बदलते ट्रेंड के साथ डिजाइंस भले बदल जाएं, लेकिन कैरी (Keri Mehndi Design) का आकर्षण कभी कम नहीं होता।

PunjabKesari

अगर आप भी शादी की तैयारी कर रही हैं और अपने हाथों के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यहां हम आपको कैरी स्टाइल में कुछ शानदार और लेटेस्ट डिजाइन आइडियाज दे रहे हैं, जो आपके हाथों को क्लासिक और एलिगेंट टच देंगे।

1. बारीक और डिटेल्ड कैरी मेहंदी डिजाइन (Detailed Bridal Mehndi Design)

PunjabKesari

अगर आप डिटेल और फाइन पैटर्न पसंद करती हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें मोर और कैरी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। आप इस तरह के पैटर्न को हथेली, उंगलियों और बैक साइड पर भी बनवा सकती हैं।

2. मॉडर्न और ट्रेडिशनल का कॉम्बो (Modern + Traditional Mehndi Blend)

PunjabKesari
कैरी डिजाइन को आप किसी भी मॉडर्न डिज़ाइन के साथ मिक्स कर सकती हैं। बड़ी कैरियों के अंदर बेल, गुलाब और हाफ मून जैसे डिज़ाइन डालकर इसे और खास बना सकती हैं।

3. हैवी ब्राइडल मेहंदी के लिए कैरी टच (Heavy Bridal Mehndi Design)

PunjabKesari

अगर आप हैवी मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं, तो कैरी डिज़ाइन के साथ फ्लोरल पैटर्न जोड़ें। बड़ी कैरियों के अंदर छोटी-छोटी बेल या मोर बनाकर हाथ जल्दी और खूबसूरती से भर सकते हैं।

4. अरेबिक स्टाइल में कैरी फ्यूजन (Arabic Mehndi with Keri Design)

PunjabKesari

आज की दुल्हनें सिंपल लेकिन यूनिक डिजाइन पसंद करती हैं। मोटी बेल और कैरी का मेल अरेबिक स्टाइल मेहंदी में ट्रेंडी लुक देता है। इसमें आप कलियों और पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

5. मोटी मेहंदी से बने यूनिक कैरी पैटर्न (Bold Mehndi with Keri Element)

PunjabKesari

अगर बारीक काम में समय नहीं लगाना चाहतीं, तो मोटी मेहंदी से हाथ भर सकती हैं। मोटी आउटलाइन और अंदर डिटेलिंग से कैरी का पैटर्न और भी निखर कर आता है। इसके साथ पत्तियों की बेल जोड़कर लुक को कंप्लीट किया जा सकता है।

6. फाइन टच के साथ क्लासिक कैरी डिजाइन (Classic Mehndi with Fine Touch)

PunjabKesari

यह डिजाइन खास उन दुल्हनों के लिए है, जो फाइन डिटेलिंग को महत्व देती हैं। इसमें मोटी आउटलाइन के साथ अंदर छोटी कैरी, मोर, और फूल के पैटर्न बनाए गए हैं, जो हथेली पर बेहद आकर्षक लगते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!