Edited By Ramanjot, Updated: 15 Dec, 2025 07:55 AM

बिहार के शेखपुरा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज में चार पहिया वाहन की मांग को लेकर एक 24 वर्षीय महिला की कथित तौर पर उसके ससुराल में हत्या कर दी गई।
Sheikhpura Crime News: बिहार के शेखपुरा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज में चार पहिया वाहन की मांग को लेकर एक 24 वर्षीय महिला की कथित तौर पर उसके ससुराल में हत्या कर दी गई। यह घटना चार महीने पहले शुरू हुई शादीशुदा जिंदगी के दुखद अंत में तब्दील हो गई।
ससुराल में संदिग्ध हालात में मिली लाश
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान जहानारा बेगम उर्फ हीना के रूप में हुई है, जो बेगुसराय जिले के मतिहानी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की रहने वाली थी। रविवार सुबह मिशन थाना क्षेत्र के महज़ महल्लापार मोहल्ले स्थित उसके ससुराल में वह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। उसकी शादी महज चार महीने पहले अल्ताफ आलम से हुई थी।
परिजनों का आरोप—दहेज के लिए किया जाता था प्रताड़ित
मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष चार पहिया वाहन की मांग को लेकर हीना को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। मांग पूरी न होने पर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के भाई मोहम्मद खुर्शीद उर्फ दौलत ने बताया कि कुछ दिन पहले हीना ने फोन पर उत्पीड़न की जानकारी दी थी।
पति और सास समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति अल्ताफ आलम, सास यास्मीन खातून समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि, पति ने हत्या के आरोपों से इनकार किया है।
FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही मिशन थाना अध्यक्ष आदित्य रंजन पुलिस बल और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
दहेज हत्या का मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।