Bridal Mehndi Designs: दूल्हे की नज़रें ठहर जाएंगी, जब दुल्हन लगाएगी ये शानदार मेहंदी

Edited By Ramanjot, Updated: 07 May, 2025 09:58 AM

bridal mehndi designs

शादी का सीजन पूरे जोर पर है और बिहार की दुल्हनों में भी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइनों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

Bridal Mehndi Designs:शादी का सीजन पूरे जोर पर है और बिहार की दुल्हनों में भी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइनों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पारंपरिक और मॉडर्न डिजाइन के फ्यूजन ने इस बार के वेडिंग सीजन को और भी खास बना दिया है। खासकर दुल्हन के फुल हैंड मेहंदी डिजाइनों में कई नए ट्रेंड्स सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

अब दुल्हनें सिर्फ सिंपल मेहंदी से संतुष्ट नहीं होतीं, उन्हें चाहिए डिटेलिंग, पर्सनल टच और वो डिजाइन जो दूल्हे को भी हैरान कर दे। चाहे बात हो फ्लोरल पैटर्न्स की, राजस्थानी स्टाइल की या फिर ब्राइड-ग्रूम पोर्ट्रेट मेहंदी की – ये डिजाइंस अब हर दुल्हन की पहली पसंद बन चुके हैं।

1. ब्राइड-ग्रूम पोर्ट्रेट मेहंदी (Bride-Groom Portrait Mehndi)

PunjabKesari

इस डिजाइन में हथेलियों पर दूल्हा-दुल्हन के चेहरे या उनकी शादी से जुड़ी झलक को मेहंदी से उकेरा जाता है। यह बहुत पर्सनल टच देता है और देखने में बेहद यूनिक लगता है।

2. फ्लोरल बेल मेहंदी डिजाइन (Floral Vines)

PunjabKesari

इसमें फूल, पत्तियां और बेलों का खूबसूरत संयोजन होता है जो हाथों और बाजुओं पर बहते हुए बेहद ग्रेसफुल दिखता है।

 3. राजस्थानी या मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन (Rajasthani/Marwari Style)

PunjabKesari

इस पारंपरिक डिजाइन में राजा-रानी, पालकी, हाथी, ढोल-नगाड़े जैसी आकृतियां होती हैं जो एकदम शाही लगती हैं।

 4. जियोमेट्रिक पैटर्न मेहंदी (Geometric Patterns)

PunjabKesari

इस स्टाइल में स्क्वेयर, डायमंड, लाइन और डॉट्स का कनेक्शन होता है जो बहुत ही ट्रेंडी और मॉडर्न फील देता है।

5. नेम इनिशियल और डेट डिजाइन (Name & Wedding Date Mehndi)

PunjabKesari

इस डिजाइन में दूल्हे का नाम, शादी की तारीख या प्यार से पुकारने वाला नाम छिपाकर लिखा जाता है।

 6. अरबी फुल हैंड डिजाइन (Arabic Bridal Mehndi)

PunjabKesari

कम भरी हुई लेकिन बोल्ड लाइनों और बड़े पैटर्न्स वाली डिजाइन जो बहुत जल्दी बनती है और देखने में भी खूबसूरत लगती है।

7. मंडला आर्ट मेहंदी (Mandala Art Mehndi)

PunjabKesari

हथेली के बीचोंबीच गोलाकार डिजाइन, जो धीरे-धीरे फैलती है। बहुत सधा हुआ और बैलेंस्ड दिखता है।

 8. कस्टम थीम मेहंदी (Custom Story Design)

PunjabKesari

इसमें ब्राइड की लव स्टोरी, फर्स्ट मीटिंग, ट्रैवल डेस्टिनेशन या हॉबीज़ को डिजाइन में दिखाया जाता है।

9. मिरर इमेज मेहंदी (Mirror Reflection Design)

PunjabKesari

दोनों हाथों की मेहंदी एक-दूसरे का आइडेंटिकल रिफ्लेक्शन होती है, जो देखने में बहुत सिमेट्रिक और खूबसूरत लगता है।

 10. बैक हैंड कंगन स्टाइल मेहंदी (Bracelet & Ring Design)

PunjabKesari

हाथ के पीछे की तरफ इस तरह से डिजाइन बनाई जाती है जैसे कोई कंगन और अंगूठी पहनी हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!