BJP MLC राजीव सिंह के आलीशान मकान पर चला बुलडोजर, सियासी घमासान के बीच गोपालगंज CO ने दिया बड़ा बयान

Edited By Ajay kumar, Updated: 10 Jul, 2023 09:20 PM

bulldozer ran on the luxurious house of bjp mlc rajeev singh

बीजेपी एमएलसी राजीव सिंह के बंजारी मोड़ स्थित आलीशान मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। इस बीच ही इलाके के सीओ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी MLC के आवास पर कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है।

गोपालगंज: बीजेपी एमएलसी राजीव सिंह के बंजारी मोड़ स्थित आलीशान मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। इस बीच ही इलाके के सीओ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी MLC के आवास पर कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। गोपालगंज के सदर अंचल के सीओ राकेश कुमार का कहना है कि अतिक्रमण करने वालों को पहले नोटिस दिया गया था, इसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण को खाली कराया गया है। उन्होंने कहा कि पहले राउंड में एनएच-27 की जमीन को अतिक्रमण करनेवाले 149 लोगों के घरों दुकान से अतिक्रमण हटाया गया। दूसरे राउंड में 28 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर एनएच की जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। 

PunjabKesari

एमएलसी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप
वहीं, बीजेपी के एमएलसी राजीव सिंह ने कहा कि अतिक्रमण खुद हटाने के लिए बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला था और दो दिनों का वक्त मांगा था। एमएलसी ने कहा कि आज सुबह से उनका मजदूर लगा हुआ था और अतिक्रमण को हटा रहा था। इसके बावजूद बुधवार शाम में 4:50 पर जिला प्रशासन के अधिकारी दो जेसीबी लेकर पहुंचे और आनन-फानन में मकान की बाउंड्री वाल और गेट को तोड़वा दिए। एमएलसी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंजारी मोड़ से लेकर अरार मोड़ तक कई रसूखदार हैं, जिन्होंने एनएच-27 की जमीन को अतिक्रमण कर रखा है, लेकिन उन पर प्रशासन कोई करवाई नहीं कर रहा है. एमएलसी ने पूरे मामले में सरकार के इशारे पर कार्रवाई करने की बात कही है। 

PunjabKesari

प्रेस नौट में अतिक्रमण हटाने के लिए क्या लिखा
अंचल कार्यालय गोपालगंज से एक प्रेस नोट जारी किया गया जिसमें लिखा है कि परियोजना निदेशक एन०एच०ए०आई०-27 दरभंगा के अनुरोध पर एन०एच०ए०आई0-27 के एलिवेटेड कोरिडोर (मौजा- बंजारी से हजियापुर मोड़ तक) के निर्माण मे उत्पन्न होने वाली बाधाओं को दूर करने हेतु एन0एच0ए0आई0-27 के दोनो तरफ अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई प्रारम्भ की गई परियोजना निदेशक के अनुरोध पत्र मे सी0डब्लू०जे०सी० संख्या-2071/ 21 लाला शवेन्द्र नारायण रेज बनाम बिहार सरकार एवं अन्य मे दिनांक 12.09.2022 को पारित आदेश का भी जिक किया गया है।

अंचल कार्यालय, गोपालगंज के अन्तर्गत अतिक्रमण वाद संख्या-13 / 2022-23 संधारित की गई। तदनुसार अभिलेख के माध्यम से चिन्हित अतिक्रमणकारियों को प्रपत्र -1 एवं प्रपत्र - 2 मे नोटिस निर्गत किया गया। अतिक्रमणकारियों के द्वारा निर्धारित अवधि तक अतिक्रमण नही हटाये जाने की स्थिति में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल के माध्यम से दिनांक 05.12. 2022 को कुल 42 अतिक्रमणकारियों के स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। पुनः दिनांक 30.12.2022 एवं 31.12.2022 को कुल 104 अतिक्रमणकारियों के स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। इस प्रकार इस फेज में कुल 146 अतिक्रमणकारियों के स्थल से पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने बताया कि पुनः परियोजना निदेशक एन0एच0ए0आई0-27 दरभंगा के अनुरोध पर एन0एच0-27 के किनारे अवस्थित अतिक्रमण को हटाने के संबंध में कार्रवाई प्रारम्भ की गई। प्राप्त अनुरोध के आलोक में हजियापुर मोड़ से जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के आवास तक तथा बंजारी मोड़ से सुमन हॉस्पीटल तक जाने वाले एन0एच0-27 के किनारे उत्तर एवं दक्षिण तरफ के भूमि की मापी एन०एच०ए०आई० के अमीन एवं अंचल अमीन से कराई गई एन०एच०ए०आई० के अमीन एवं अंचल अमीन के द्वारा मापी प्रतिवेदन समर्पित किया गया, जिसके आलोक में अतिक्रमण वाद सं0-13-A / 2022-23 संधारित किया गया। संधारित अभिलेख के माध्यम से सभी अतिक्रमणकारियों को प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र-2 मे नोटिस निर्गत किया।

अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण स्थल को खाली नही किये जाने पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल के माध्यम से दिनांक 03.07.2023 को मौजा- बंजारी स्थित एन0एच0-27 के उत्तर तरफ मुन्ना सिंह के घर से मुरलीधर पाण्डेय के घर तक एवं एन0एच0-27 के दक्षिण तरफ जानभाई गुजराती मियाँ के घर से डॉ० प्रवेज असलम के बाउन्ड्री तक कुल 27 अतिक्रमणकारियों के स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई तथा उक्त स्थल से पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटा दिया गया। पुनः दिनांक 05.07.2023 को बंजारी मोड़ से जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के आवास तक एन0एच0-27 के दोनों तरफ कुल 27 स्थायी / अस्थायी अतिक्रमण को हटाते हुए अतिक्रमित भूमि को पूरी तरह खाली कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई इस प्रकार इस फेज के अन्तर्गत कुल 54 अतिक्रमणकारियों के स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई अतिक्रमण हटाने के समय स्थल पर अधोहस्ताक्षरी के साथ प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी एन०एच०ए०आई० के पदाधिकारी / अमीन के साथ-साथ अन्य अंचल कर्मी उपस्थित थे। कुछ लोगों के आपति एवं अनुरोध पर दिनांक 04.072023 एवं 06.07.2023 को एन0एच0-27 की भूमि की कुछ जगहो पर एन०एच०ए०आई० के अमीन एवं कर्मीगण के द्वारा पुनः पैमाईस की गई। पैमाईस के कम मे पूर्व मे चिन्हित रकवा ही अतिक्रमण के रूप मे पाया गया जिसे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!