Edited By Swati Sharma, Updated: 10 May, 2025 06:41 PM

Gopalganj News: बिहार में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बैकुण्ठपुर (अतिरिक्त प्रभार- प्रखण्ड...
Gopalganj News: बिहार में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बैकुण्ठपुर (अतिरिक्त प्रभार- प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, सिधवलिया, गोपालगंज) नागेश्वर मांझी के विरूद्ध जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 28 अप्रैल को निर्धारित कृषि टास्कफोर्स की बैठक में सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहने, दैनिक रूप से अपने घर छपरा से कार्यालय आने-जाने, विभागीय कार्यों में रूची नहीं लेने के कारण विभागीय कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता आदि आरोप प्रतिवेदित किया गया। समीक्षा के बाद कृषि निदेशक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि निलंबन अवधि में मांझी का मुख्यालय जेडीए पटना का कार्यालय निर्धारित किया गया है। विभागीय कार्यवाही का आदेश अलग से निर्गत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल 2025 को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी गोपालगंज प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में जिला कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक संबंधी पूर्व सूचना के बावजूद प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मांझी के अनुपस्थित रहने एवं बैठक के दौरान पुन: फोन कर सूचना देने के बावजूद बैठक में नहीं आने के कारण महत्वपूर्ण विभागीय योजना की समीक्षा नहीं हो पाई। जिला पदाधिकारी द्वारा उनके वेतन को अवरूद्ध करने का निदेश दिया गया था । साथ ही उनसे स्पष्टीकरण करते हुए विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।