Edited By Harman, Updated: 19 Dec, 2025 03:44 PM

बिहार में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया है। दरअसल यहां बगहा के पास गोरखपुर–नरकटियागंज रेलखंड पर चंपारण हमसफर एक्सप्रेस एक भैंसा से टकरा गई। लोको पायलट ने सूझबूझ का प्रयोग करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसा होने से रोक लिया। रेलगाड़ी में सवार...
Bihar Train Accident: बिहार में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया है। दरअसल यहां बगहा के पास गोरखपुर–नरकटियागंज रेलखंड पर चंपारण हमसफर एक्सप्रेस एक भैंसा से टकरा गई। पर गनीमत रही कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना वाल्मीकिनगर रोड और पनियहवा स्टेशन के बीच मदनपुर रेलवे ढाला के पास हुई। गाड़ी नंबर 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान चंपारण हमसफर एक्सप्रेस वाल्मीकि रोड और पनियहवा स्टेशन के बीच मदनपुर इलाके में एक जंगली भैंसे से टकरा गई। हालांकि लोको पायलट ने सूझबूझ का प्रयोग करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसा होने से रोक लिया। रेलगाड़ी में सवार सैकड़ों लोगों की जान बचा ली। इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। वहीं घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेल में बैठे सभी यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत करवाया गया। कुछ समय के बाद वहां से ट्रेन रवाना हुई।