राहुल गांधी को लेकर SC के फैसले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- सत्य को कभी पराजित नहीं किया जा सकता

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Aug, 2023 02:07 PM

congress state president said on sc s decision regarding rahul gandhi

अखिलेश सिंह ने कहा कि गुजरात में तो किसी तरह मैनेजमेंट के आधार पर निर्णय करा दिया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश ने जो कुछ कहा उसके बाद हम लोगों को कहने के लिए कुछ नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को लेकर ना...

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिलने के बाद बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन उसे पराजित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि BJP और मोदी जी की अगुवाई में जो देश में सरकार है उन लोगों का प्रयास काम नहीं आया।

अखिलेश सिंह ने कहा कि गुजरात में तो किसी तरह मैनेजमेंट के आधार पर निर्णय करा दिया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश ने जो कुछ कहा उसके बाद हम लोगों को कहने के लिए कुछ नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को लेकर ना सिर्फ बिहार के कांग्रेस वर्करों खुशी की लहर दौड़ गई है बल्कि देशभर के कांग्रेस नेताओं ने मिठाइयां बांटी हैं। अखिलेश ने कहा कि अडानी से नजदीकी रिश्ते को लेकर राहुल गांधी ने जब सरकार पर सवाल उठाया तो उनकी सदस्यता चली गई है, उन्हें घर से बेदखल कर दिया गया। 

वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कहा कि कल ही बात हुई है तेजस्वी यादव से, वो बोले यहां आएंगे मुख्यमंत्री से बात होगी और तिथि फाइनल कर ली जाएगी। अभी सब कुछ समाप्त नहीं हुआ है। 7, 8 आयोग बना है हम लोगों को भी जगह मिलेगा। हम लोगों को छांटा नहीं गया है। कांग्रेस को नजरअंदाज करके कोई मामला कैसे चल सकता है। इसीलिए इस सरकार में कांग्रेस को उचित भागीदारी मिलेगी, ऐसा मैं आपको आश्वस्त करता हूं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!