Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Sep, 2023 01:07 PM
#BiharNews #PatnaNews #BiharPolitics #DipankarBhattacharya
लोकसभा चुनाव 2024 ( Loksabha Election 2024 ) को लेकर सीपीआई एमएल ( CPI-ML ) की तैयारियां शुरु हो गई है। भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ( Dipankar Bhattacharya ) पटना ( Patna...
Bihar Politics: लोकसभा चुनाव 2024 ( Loksabha Election 2024 ) को लेकर सीपीआई एमएल ( CPI-ML ) की तैयारियां शुरु हो गई है। भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ( Dipankar Bhattacharya ) पटना ( Patna ) में पार्टी की मीटिंग कर रहे हैं। इस दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पटना में 12 और 13 तारीख को स्कीम वर्क्स का राष्ट्रीय सम्मेलन किया जाएगा। वहीं G20 सम्मेलन पर माले ने BJP सरकार पर जोरदार हमला बोला।