Edited By Harman, Updated: 07 May, 2025 11:37 AM

बिहार के नवादा में मंगलवार देर शाम एक भयानक सड़क हादसा हो गया। दरअसल इस हादसे में ट्रक और बस की टक्कर हो गई जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। वहीं इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।
Nawada Road Accident: बिहार के नवादा में मंगलवार देर शाम एक भयानक सड़क हादसा हो गया। दरअसल इस हादसे में ट्रक और बस की टक्कर हो गई जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। वहीं इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना पकरीबरावां के कचना गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि बालू लदे ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस भीषण हादसे में 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस सड़क हादसे की गंभीरता से छानबीन में जुट गई है।