Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Aug, 2023 02:40 PM

बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती की गई है। दरअसल, सितंबर से दिसंबर महीने के बीच राज्य के स्कूलों में कुल 23 छुट्टियां घोषित थीं, लेकिन इन 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया गया है। यह आदेश अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मंगलवार की शाम जारी...
पटनाः बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती की गई है। दरअसल, सितंबर से दिसंबर महीने के बीच राज्य के स्कूलों में कुल 23 छुट्टियां घोषित थीं, लेकिन इन 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया गया है। यह आदेश अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मंगलवार की शाम जारी किया है। वहीं, शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद बिहार मे राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शिक्षकों की छुट्टी में कटौती पर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण हैंः सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने तुष्टिकरण की राजनीति की हैं। उनकी सरकार में शिक्षा विभाग के जो निर्णय हैं, जिसमें 12 दिन की छुट्टी शिक्षकों की खत्म कर दी गई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इन छुट्टियों में दुर्गा पूजा और गुरु नानक जयंती जैसी महत्वपूर्ण छुट्टियां हैं। इन महत्वपूर्ण पर्व की छुट्टियों को शिक्षकों के लिए खत्म कर देना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, इसे वापस ले लेना चाहिए।

सरकारी स्कूलों में राखी से छठ तक छुट्टियों में कटौती
बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहार की छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी है। दीपावली से छठ पूजा तक के लिए अब तक लगातार छुट्टियां रहती थीं। शिक्षा विभाग ने इस 9 दिन की छुट्टी को घटाकर सिर्फ 4 दिन का कर दिया है।