Edited By Ramanjot, Updated: 18 Nov, 2024 04:52 PM
रेड्डी ने बताया कि सदर पुलिस अनुमंडल अंतर्गत शराब कांड में गिरफ्तारी 03, शराब पीने में 08, अन्य कांड में 02, गैर जमानती वारंट में 12, जमानती वारंट में 27 समेत कुल 52 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई एवं 26.400 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। वहीं कमतौल...
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में चलाए गए समकालीन अभियान में पुलिस ने 136 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को बताया कि 16 नवंबर से 17 नवंबर तक उनके दिशा निर्देशन में अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं शराब कांड समेत अन्य कांडो में गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के तहत 136 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 9.300 लीटर विदेशी शराब एवं 257.800 लीटर देशी शराब और दो बाइक जब्त की गई है।
रेड्डी ने बताया कि सदर पुलिस अनुमंडल अंतर्गत शराब कांड में गिरफ्तारी 03, शराब पीने में 08, अन्य कांड में 02, गैर जमानती वारंट में 12, जमानती वारंट में 27 समेत कुल 52 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई एवं 26.400 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। वहीं कमतौल पुलिस अनुमंडल अंतर्गत अन्य कांड में 01, शराब कांड में 01, गैर जमानती वारंट में 14 समेत कुल 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई एवं 6.12 लीटर विदेशी शराब और 4 लीटर देशी शराब एवं 01 स्कूटी बरामद किया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत अन्य कांड में 03, शराब कांड में 03, शराब पीने में 02, गैर जमानती वारंट में 20, जमानतीया वारंट में 13, कुर्की में 06, इश्तिहार में 02 समेत कुल 49 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है और 216 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। बिरौल अनुमंडल अंतर्गत अन्य कांड में 01, शराब कांड में 02, गैर जमानती वारंट में 12, जमानती वारंट में 02, कुर्की में 01, इश्तिहार में 01 समेत कुल 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई एवं 3.180 लीटर विदेशी शराब,11.400 लीटर देशी शराब और 01 मोटरसाइकिल बरामद की है।