वाह रे बिहार! रेलवे फाटक पर दिखा अनोखा नजारा, ट्रेन से उतरकर ड्राइवर को खुद करना पड़ा ये काम; जानकर रह जाएंगे दंग

Edited By Harman, Updated: 07 Apr, 2025 02:59 PM

darbhanga harnagar railway track train driver got down to close the gate

बिहार के दरभंगा में एक रेल फाटक पर दिखे अनोखा दृशय ने सबको हैरत में डाल दिया। दरअसल यहां रेलवे फाटक पर कोई गेटमैन मौजूद नहीं था और फाटक खुला ही था। वहीं ड्राइवर ने रेलवे फाटक को खुला देख रेलगाड़ी रोकी और स्वयं गाड़ी से उतरकर फाटक बंद किया।

Bihar Railways: बिहार के दरभंगा में एक रेल फाटक पर दिखे अनोखा दृशय ने सबको हैरत में डाल दिया। दरअसल यहां ट्रेन गुजराने के लिए ड्राइवर ने स्वयं गाड़ी से उतरकर फाटक बंद किया। वहीं ये नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग अचंभित हो गए और ड्राइवर के इस प्रयास की भरपूर सराहना की।

ट्रेन रोककर फाटक बंद करने उतरा ड्राइवर

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला दरभंगा-हरनगर रेलवे ट्रैक का है, जहां सोमवार सुबह ट्रेन गुजर रही थी तो रेलवे फाटक पर कोई गेटमैन मौजूद नहीं था और फाटक खुला ही था। वहीं ड्राइवर ने रेलवे फाटक को खुला देख रेलगाड़ी रोकी और स्वयं गाड़ी से उतरकर फाटक बंद किया। इसके बाद रेलवे फाटक पार कर एक बार दोबारा ट्रेन को रोका और गार्ड को फाटक खोलने के लिए भेजा। इसके बाद गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई। इस तरह ड्राइवर ने अपनी सूझबूझता और कड़ी मशक्कत से बड़ा हादसा होने से रोका। वहीं लोगों द्वारा ड्राइवर के इस प्रयास की भरपूर सराहना की जा रही है।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!